शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

बैंगन के तीखे-चटपटे पकौड़े, चाय के साथ खाएंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे। 

पहाड़ी स्टाइल में बनाकर खाएं बैंगन के तीखे-चटपटे पकौड़े, चाय के साथ खाएंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे। 

बारिश के मौसम में अगर चाय पकौड़े नहीं खाए तो क्या खाया। ज्यादातर घरों में आलू प्याज के पकौड़े खाए जाते हैं, लेकिन आज हम आपको बैंगन के पकौड़े बनाने बता रहे हैं। आप पहाड़ी स्टाइल में एकदम चटपटे-तीखे बैंगन के पकौड़े बनाकर खाएं। जानिए बैंगन के पकौड़े की रेसिपी।


भारत में स्कैन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर पकौड़े ही आते हैं। खासतौर से बारिश के मौसम में लोग पकौड़े खाने के लिए निकल पड़ते हैं। किसी न किसी घर से पकौड़े तलने की खुशबू जरूर आ जाती है। हल्की बारिश होते ही मौसम और मूड पकौड़े और समोसे खाने के लिए करने लगता है। ज्यादातर घरों में आलू प्याज के पकौड़े और चाय का स्वाद लिया जाता है। लेकिन अगर आप आलू प्याज के पकौड़े खाकर बोर हो गए हैं तो बैंगन के पकौड़े ट्राई कर सकते हैं। बैंगन सभी के घरों में आसानी से मिलने वाली सब्जी है। आज आप बैंगन की सब्जी नहीं बल्कि पकौड़े ट्राई करें। ये पकौड़े इतने क्रिस्पी बनते हैं कि खाएंगे तो खाते ही रह जाएंगे। शाम को चाय के साथ या फिर वीकेंड की सुबह नाश्ते में बैंगन के पकौड़े बनाकर खा सकते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं पहाड़ी स्टाइल में बैंगन के पकौड़े?


बैंगन के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री

बैंगन के पकौड़े बनाने के लिए बैंगन को धोकर गोल-गोल स्लाइस में काट लें।



एक बाउल में बेसन का घोल बना लें। जिसमें चावल का आटा, हींग, नमक और अजवाइन डालकर फेंट लें।


अब पहाड़ी तड़का देने के लिए खड़ी लाल मिर्च, लहसुन, नमक और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।


इस पेस्ट को बेसन वाले घोल में मिला लें और सारी चीजों को अच्छी तरह से फेंट लें।


कड़ाही में तेल गर्म करें और बेसन में बैंगन को डुबाकर पकौड़े तलते जाएं।


एक बार में एक स्टाइल को ही बेसन में डिप करें और अलग-अलग स्लाइस कड़ाही में डालते हैं।


अब बैंगन के पकौड़े को कुरकुरा होने तक रंग में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।


तैयार हैं गर्मागर्म पहाड़ी स्टाइल वाले बैंगन के कुरकुरे पकौड़े। आप बारिश में चाय के साथ इन पकौड़े का स्वाद लें।

बुधवार, 3 जुलाई 2024

ऐसे बनाएंगे भरवा करेला तो नापसंद करने वाले भी मांगकर खाएंगे, 1 हफ्ते तक नहीं होंगे खराब; जानें रेसिपी?

ऐसे बनाएंगे भरवा करेला तो नापसंद करने वाले भी मांगकर खाएंगे, 1 हफ्ते तक नहीं होंगे खराब; जानें रेसिपी?


अगर आपको भी करेले की सब्जी पसंद नहीं आती है तो आप भरवा करेला बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी?


करेला ऐसी सब्जी है जिसका स्वाद जल्दी किसी को अच्छा नहीं लगता है।लेकिन इसकी सब्जी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। करेला में ऐसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।अगर आपके घर के बच्चे भी करेल की सब्जी नहीं खाते हैं तो आप करेला को अलग स्टाइल में भी बना सकते हैं।भरवा करेला की रेसिपी लगभग हर किसी को पसंद आती है।साथ ही इसे आप हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।चलिए जानते हैं भराव करेले की रेसिपी


भरवा करेला बनाने के लिए सामग्री:

5-6 करेला, 1 कद्दूकस किया हुआ बड़ा प्याज , 1 स्पून अमचूर पाउडर, 1 स्पून भुना जीरा पाउडर, 1 स्पून सौंफ पाउडर, आधा स्पून लाल मिर्च पाउडर, आधा स्पून हल्दी पाउडर, 1 स्पून धनिया पाउडर, एक पिंच हींग, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल। 


भरवा करेला बनाने की रेसिपी:

पहला स्टेप: भरवा करेला बनाने के लिए सबसे पहले करेला को छील लें और फिर उसे धोकर बीच में एक कट लगाकर बीज को निकाल दें। अब करेला पर नमक लगाकर 3 घंटे के लिए रख दें।ऐसा करने से करेले का कड़वापन दूर होता है।

दूसरा स्टेप: अब हम करेले का मसाला तैयार कर लेंगे। कड़ाही में तेल डालें और उसमें प्याज भूनें। जब प्याज ब्राउन हो जाए तो हल्दी, धनिया पाउडर, हींग, जीरा, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला दें। अब इसमें अमचूर पाउडर डालकर चलाएं और 1 मिनट बाद गैस बंद कर दें।

तीसरा स्टेप: अब नमक लगे करेला का सारा पानी निकाल दें। उसके बाद करेला को कट लगी जगह से खोलकर तैयार किया हुआ मसाला भरें। इसी तरह सारे करेला भरकर रख लें।

चौथ स्टेप: अब कड़ाही में तेल डालें और करेल को उसमें डालकर फ्राई करें। करेले को तब तक फ्राई करें जब तक वे पूरी तरह से पक न जाएं। करीब 20 मिनट में सारे करेला पर जाएंगे। 

पांचवा स्टेप: आपका भरवा करेला बनकर तैयार हैं आप इन चटपटे भरवां करेले को दाल रोटी किसी के साथ भी खा सकते हैं।इन्हे फ्रिज में रखकर आप एक हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

आम पन्ना

Aam Panna Recipe





 आम पन्ना की सामग्री:-

  • 2 कच्चे आम
  • 3 टी स्पून ब्राउन शुगर
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 2 टी स्पून काला नमक
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 कप पानी
  • 1 टी स्पून पुदीने के पत्ते
  • क्रश्ड की हुई आइस

आम पन्ना बनाने की वि​धि:-

एक पैन में पानी लें और उसमें कच्चे आम डालकर उबालें। 10 मिनट तक धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि वह नरम न हो जाएं। जब आम ठंडे हो जाएं तो उन्हें छील लें। पानी  की सही मात्रा के साथ आम के गूदे को मिक्सी में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पैन में निकाल लें और ब्राउन शुगर डालें। इसे आंच पर तब पकाएं जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे लगातार चलाते रहें वरना यह जल भी सकता है। जब शुगर पूरी तरह घुल जाए पैन को आंच से उतार लें और इसमें जीरा पाउडर, काला नमक, सफेद नमक मिलाएं।


 


ड्रिंक बनाने के लिए:-

एक ग्लिास में 1 या दो चम्मच आम का मिक्सचर लें और ठंडा पानी डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। पुदीने के पत्ते से गार्निश करने के बाद सर्व करें।

 




   



How to make nimbu shikanji

 

Fresh Lemon Juice

नींबू शिकंजी रेसिपी:

सामग्री:

  • नींबू: 3 (बड़े)
  • चीनी: 1 कप
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर: 1/4 चम्मच
  • पानी: 4 कप
  • मिंट पत्तियां


तरीका:

  1. सबसे पहले नींबू को धो लें और नींबू का रस निकल ।
  2. अब नींबू का रस, चीनी, नमक और काली मिर्च पाउडर को एक बड़े प्लेट में मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
  3. इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंकते हुए 4 कप पानी में मिलाएं।
  4. अब इसे अच्छी तरह से फेंकते हुए चमचे या फ्रेश मिंट पत्तियों के साथ परोसें।

नींबू शिकंजी तैयार है। इसे ठंडा करके परोसें।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

How to make pizza hindi । पिज़्जा रेसिपी

How to Make Pizza Hindi । पिज़्जा रेसिपी । Pizza Recipe

Pizza

यीस्ट को एक्टिव करने के लिए :-

  • गुनगुना पानी - 1/2 कप 
  • चीनी - 1 छोटा चम्मच 
  • मैदा - 1/2 छोटा चम्मच 
  • ड्राई एक्टिव यीस्ट - 2 छोटे चम्मच 

सबसे पहले आधा कप गुनगुना पानी लीजिये। अब इसमें एक छोटा चम्मच चीनी मिलाइये। इसके बाद इसमें एक आधा छोटा चम्मच मैदा मिलाइये। आखिर में ड्राई एक्टिव यीस्ट के दो छोटे चमम्च मिलाइये। अब अच्छे से मिलाने के बाद इसे 5-7 मिनट के लिए ढक के रख दीजिये। ऐसा करने से यीस्ट एक्टिव हो जाएगा और झाग जैसा दिखने लगेगा।

(अगर यीस्ट एक्टिव न हो तो समझ लीजिये कि जो यीस्ट आप इस्तेमाल कर रहे हैं। वो खराब हो चूका है। आपको दूसरा यीस्ट लेना पड़ेगा।)



How To Make Shahi Paneer


पिज़्ज़ा बेस (Dough) बनाने के लिए सामग्री :-

  • मैदा - 220 ग्राम (2 कप )
  • तैयार यीस्ट
  • चीनी - 1 छोटी चम्मच
  • नमक - आधा छोटी चम्मच
  • ओलिव आइल - 3 टेबल स्पून

2 कप मैदा लीजिये। अब इसमें तैयार यीस्ट के घोल को मिला दीजिये। साथ ही आधा छोटा चम्मच नमक भी डाल दीजिये। और एक छोटी चम्मच चीनी भी। अब अच्छे से इसे मिलाइये या यूं कहें, आटे को अच्छे से गूंथ लीजिए। और लगभग एक से डेढ़ घंटे के लिए इसे किसी गहरे बर्तन में रख दीजिए ताकि आटा अच्छे से फूल जाए।

आटा फूलने के बाद इसे एक बार फिर अच्छे से गुंथिए। और साथ ही इसमे ओलीव ऑयल भी डाल दीजिए। इससे आपका आटा चिपकेगा नहीं। आटा गुंथने के बाद आप देखेंगे कि आटा अब बिल्कुल सॉफ्ट और मुलायम सा हो चुका है। यानि अब आपका डोह पिज़्ज़ा बेस के लिए तैयार है।




पिज्जा टॉपिंगस् - Ingredients for Pizza Topings

  • पिज्जा टमाटो सास - 4 टेबल स्पून
  • टमाटर - 2
  • शिमला मिर्च - 1
  • मोजेरिला चीज (mozzarella cheese) - 50 ग्राम
  • ओलिव ओइल - 1 टेबल स्पून

अब आपको पिज़्ज़ा बेस बनाना है। पिज़्ज़ा बेस के लिए एक नॉन स्टीकि प्लेट लीजिए और इसमे आटे को अच्छे से फैला लें। इसके बाद पिज़्ज़ा बेस काँटे वाली चम्मच के साथ जगह जगह छेद कर देने हैं। जिससे कि पिज़्ज़ा बेस फुले नहीं। अब इस पर पिज़्ज़ा सॉस लगा दीजिए। इसके बाद इसपे मोजेरिला चीज डाल दीजिए। जो भी टोपिंगस आपको पसंद हो, वो डालें। और एक बार फिर थोड़ा सा मोजेरिला चीज डाल दें। अब इसे ओवेन में लगभग 1/2 घंटे के लिए 180°C तपमान पर रख दीजिए। आधे घंटे बाद अब आपका पिज़्ज़ा तैयार है। तैयार पिज़्ज़ा पर चिल्ली फ्लैकस और ओरिगनो डालना मत भूलिएगा और टोमेटो कैचअप भी। 


रविवार, 2 अप्रैल 2023

Shahi Paneer Recipe in Hindi

Shahi paneer recipe|Shahi paneer recipe in hindi

Shahi Paneer
Shahi Paneer


शाही पनीर की ग्रेवी बनाने की विधि:-

सामग्री:-

  • 2 बड़े प्याज, कटा हुआ
  • 5 टमाटर, कटा हुआ
  • 4 कलियाँ लहसुन
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1 चम्मच घी
  • 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
  • 2 हरी इलायची
  • 2 लौंग
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 कप मलाई
  • नमक स्वादानुसार
विधि:-
          सबसे पहले एक कड़ाही में २ बड़े चम्मच बटर या घी डाल कर गर्म करें। फिर एक छोटा चम्मच जीरा डालें. इसके बाद 4 कलियाँ लहसुन और 1 इंच अदरक का टुकड़ा डालें ( ये ऑप्शनल है, आप चाहें तो अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल सकते हैं)। अब इसमें कटे हुए टमाटर और प्याज डालें। फिर इसके बाद सारे खड़े मसाले और सारे मावे डाल दें। आखिर में थोड़ा सा नमक भी डाल दें। अब इन सबको एक साथ मिला कर पकाइये। साथ ही इसमें थोड़ा सा एक कप पानी भी डाल दीजिये। जिससे कि टमाटर आसानी से पक जाएं। गैस को मीडियम फ्लेम पर ही रखिये। अछि तरह पकने के लिए 1० से 15 मिनट लगेंगी। पकने के बाद गैस बंद कर दें और इसे थोड़ी देर तक अपने आप ठंडा होने दें यानि रूम टेम्प्रेचर तक ठंडा होने दें।
          ठंडा होने के बाद अब बारी आती है इसे पीसने की। लेकिन पीसने से पहले इसमें से खड़े मसालों को निकल लें। ऐसा इसलिए क्योंकि खड़े मसालों से ग्रेवी का फ्लेवर तेज हो जाएगा। जिससे शाही पनीर का टेस्ट बिगड़ जाएगा और आप ऐसा बिलकुल भी नहीं चाहेंगे। तो अब इसे एक मिक्सी के जार में डाल के अच्छे से पीस लें। प्यूरी बनने के बाद अब इस प्यूरी को एक मोटी छलनी के साथ छान लें। अगर प्यूरी ज्यादा गाढ़ी लग रही है तो इसमें थोड़ा पानी और डाल दीजिये और दोबारा छान लें। ताकि टमाटर का सारा छिलका निकल जाये और शाही पनीर बिलकुल इसके नाम की ही तरह शाही लगे।

इसके बाद नीचे लिखी सामग्री तैयार कर लीजिये और आगे की प्रोसेस फॉलो कीजिये।


शाही पनीर बनाने की विधि:-

  • 250 ग्राम पनीर, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्मच बटर
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच शाही पनीर मसाला पाउडर
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • 2 बड़े चम्मच क्रीम या मलाई 

Shahi Paneer

विधि:-

           इस बार पहले वाली से थोड़ी बड़ी कड़ाही लें और इसमें बटर या घी डाल कर गैस पर रख दीजिये। फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, कटा हुआ हरा धनिया और पनीर के छोटे टुकड़े डाल दीजिये और पनीर के टुकड़ों को थोड़ी देर तक मीडियम आंच पर भून लीजिये। पनीर भून जाने के बाद इसमें क्रीम या मलाई दाल दें और साथ ही तैयार की गई प्यूरी भी डाल दीजिये। अब इसमें 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर और एक छोटा चम्मच शाही पनीर मसाला पाउडर डालें। हाई फ्लेम पर 2 मिनट उबाल आने तक पकाएं। अब आंच को धीमा कर तक़रीबन 5 मिनट और पकाएं। पकने के बाद लीजिये तैयार है आपकी शाही पनीर। आप चाहें तो इसकी गार्निशिंग भी कर सकते हैं। गार्निशिंग के लिए थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया और क्रीम डाल दीजिये। और चावल, नान की रोटी, मेशी की रोटी या आटे की रोटी के साथ जैसा भी आपको पसंद हो सर्व कीजिये। अपने इस अनुभव को हमारे साथ शेयर कीजिये।


रविवार, 26 मार्च 2023

How to Make Banana Shake in Hindi


Banana Shake Recipe | How to make banana shake

Banana Milk Shake


बनाना मिल्क शेक रेसिपी:-

                      बनाना मिल्क शेक एक ऐसा ड्रिंक है जो झटपट तैयार किया जा सकता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आता है। मिठास से भरा होने के साथ-साथ बनाना मिल्क शेक स्वास्थय के लिए भी बहुत फायदेमंद है। बनाना मिल्कशेक को तैयार करना बहुत ही आसान है। तो चलिए शुरू करते हैं।

 

बनाना मिल्कशेक बनाने के लिए सामग्री:-

  • 4  केले
  • 1 कप दूध
  • 1/4 कप क्रीम (वैकल्पिक)
  • 1/2 टी स्पून वनीला फ्लेवर
  • 2 चम्मच चीनी
  • 1/2 कप क्रश्ड बर्फ
  • 4 क्रशड हुए काजू
  • 4 कटे हुए बादाम
  • गुलकंद/चैरी

 

बनाना मिल्क शेक रेसिपी:-

सबसे पहले चारों केलों को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें। एक मिक्सी का जार लें और इसमें केले के कटे हुए टुकड़ों को दाल दीजिये। इसके साथ ही एक कप दूध, क्रीम, वैनिला फ्लेवर, क्रश की हुई बर्फ और २ बड़े चम्मच चीनी डालें। अब मिक्सी को चालू करके सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह से मिला लें। अच्छे बनाना शेक के लिए जरुरी हैं कि सभी सामग्री अच्छी तरह से मिली हुई हों और केलों के टुकड़ों की गांठें न बनने पाएं। अगर आपको लगे कि केले के टुकड़े अच्छे से नहीं मिले हैं ।  तो मिक्सी को दोबारा से चलाएं और मिलाएं। हमारा आधा काम तो हो ही गया है। अब इस शेक को मिक्सी के जार में से निकल लें और गिलास में सर्व करने के लिए डालिये। लेकिन सर्व करने से पहले अब बारी आती है इसकी गार्निशिंग की। गार्निशिंग के लिए कटे हुए बादाम का इस्तेमाल किजिये। साथ ही गुलकंद/चैरी भी डालें। और शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ। लेकिन आप अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें।



बनाना शेक को कैसे सर्व करें:-

जितने भी जूस होते हैं वो लगभग सभी सुबह नास्ते के वक्त ही पीये जाते हैं। बनाना मिल्कशेक को आप ब्रेकफास्ट में भी पी सकते हैं। इसके कई फायदे हैं और आपके दिन की शुरूआत ही हेल्दी खाने से होगी। इसे पी कर आप तरोताजा महसूस करेंगे।

बनाना मिल्कशेक के फायदे :-

केला सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है। केले में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है, यह अस्थमा, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर और पाचन संबंधी समस्याओं को रोकने में भी मदद करता है। बनाना मिल्कशेक बच्चों के लिए भी एक हेल्दी ड्रिंक है। सेहत बनाने के लिए अक्सर जिमनास्टिक बनाना मिल्क को रेकमेंडेड करते हैं। इसमें पोटाशियम भरपूर मात्रा में होता है। रात के समय मिल्कशेक न  पीएं, रात में मिल्कशेक पीने से फैट बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।


बैंगन के तीखे-चटपटे पकौड़े, चाय के साथ खाएंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे।  पहाड़ी स्टाइल में बनाकर खाएं बैंगन के तीखे-चटपटे पकौड़े, चाय क...